Full Bluehost Review In Hindi India- क्या यह मेरे लिए सही है ?
स्वागत है आपका Bluehost Review In Hindi में, जब हम अपना blog, Website Start करना चाहते तो हमारे को एक Best Hosting चाहिए होती है। जिसपर हम अपना blog, Website Start सके। भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Bluehost जानी मानी कंपनी है। अगर आप अपने Business को Online Start करना चाहते है तो इससे बेहतर Option आपके पास नहीं हैं।
आज हम India में Bluehost Review In Hindi में करने वाले है, इसमें हम आपके Bluehost से सम्बंधित सभी Doubts को Solve करने वाले है। इस Post को आप ध्यान से पढ़े और Bluehost के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करे
Bluehost क्या है? Bluehost Review In Hindi
Table of Contents
Bluehost सबसे पुरानी और सबसे बड़ी Hosting कंपनियों में से एक है। अब तक Bluehost पर लगभग +2M से भी ज्यादा website host हो चुकी है।
Bluehost Hosting और Domain प्रोवाइडर कंपनी है जो आपको काफी अच्छी और Fast, Cheap Hosting प्रोवाइड करवाती है। यह EIG Group (Endurance International Group) के द्वारा संचालित है। आज के भारत में यह सबसे Popular और जाने-माने Hosting कंपनियों में से एक है।
Bluehost को अपनी Fast speed, Cheap price के कारण WordPress.Org ने भी recommend किया है। यह कंपनी अपने कस्टमर्स को 24//365 Customer Support, Better Security, Best Performance, Easy control panel और एक साल के लिए FREE Domain And SSL Certificate प्रदान करती है।
Bluehost Review In Hindi में आपको Bluehost के अलग- अलग Plans के बारे में बताया गया है, जिनको आप अपनी Recruitment और Affordability के आधार चुन सकते है। अगर आप WordPress पर अपना Blog और Website डिज़ाइन करना चाहते हो तो यह आपके लिए बिल्कुल सही है, क्योकि Officially WordPress.org द्वारा Bluehost को Recommended भी किया गया है।
अगर आप इस Bluehost Review In Hindi के Tutorial को सही से Follow कर लेते हो तो आप यह निर्धारित कर पाओगे की Bluehost मेरे लिए सही है या नहीं। इंडिया में और भी बहुत सी Hosting कंपनियां मौजूद है, लेकिन आप इस Tutorial में यह जान पाओगे की Bluehost हमारे लिए क्यों सही है।
Bluehost Hosting Speed: Bluehost Review In Hindi
आजकल हर कोई अपना blog और Website बना रखी है, लेकिन Google में या अन्य Search Engine में कोई वेबसाइट Rank तब ही करेगी जब Website की Speed अच्छी होगी। Website की top ranking Hosting speed पर निर्भर करती है। Google भी Website Speed को एक ranking factor मानता है।
Bluehost Review In Hindi में आपको Bluehost होस्टिंग की speed के बारे में बहुत अच्छी तरह से बताया गया है। अगर हमारी वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी नहीं है तो यह पुरे तरीके से Hosting पर निर्भर करती है और आपकी Website Search Engine में बेहतर रैंक नहीं करेगी।
इसलिए आज के आधुनिक और Online युग में Website Loading Speed या Hosting Speed बहुत ही महत्वपूर्ण है।
रुको जरा! लेकिन आप Bluehost से Hosting खरीदते है, तो आपको अपनी Website Speed की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। क्योकि यह आपको बहुत ही अच्छी speed वाली hosting प्रोवाइड करवाता है।
Bluehost Hosting पर छूट प्राप्त करने के लिए यहां Click करे।
Bluehost अपनी hosting की 99.99% Uptime गारंटी देता है और Website को बेहतर Speed प्रदान करता है। अधिक Speed पाने के लिए आप PHP version को समय -समय पर update करते रहे और Caching Plugins के द्वारा अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ा सकते है
Bluehost की Hosting का Loading Time 1 सेकंड से 1.5 सेकंड तक का है जो Website रैंकिंग के लिए बहुत अच्छा है।
Bluehost Web Hosting Discount Offers:
Bluehost Review In Hindi आपको Bluehost की services पर भारी छूट प्रदान कर रहा है। जब हम Bluehost Discount Offers के बारें मे बात करते हैं तो यह आपको अपनी होस्टिंग services पर 70% तक का डिस्काउंट प्रदान करता है। Bluehost आपको अपनी बहुत ही Amazing Services के साथ 70% तक का Discount Offer देता है।
इस Bluehost के Discount Offer के साथ आपको FREE Domain, FREE SSL, Live chat & Calling Support (24/7 Customer Support), Better Security, Best Performance, Easy Control Panel मिल जाते है।
Bluehost के इस Web Hosting Discount Offer को अपनी Hosting Service पर लागु करने के लिए निचे एक Deal Box दिया गया है। इस box में आपको “Get Offers” के Button पर Click करोगे तो आपको यह Bluehost की Official साइट पर ले जायेगा।
[wpcd_coupon id=345]
इस “Get Offers” के Button पर Click करने के बाद आपको Bluehost Web Hosting का Up to 70% Discount Offer मिल जायेगा, और यह आपकी Services पर Automatically Apply हो जायेगा।
How to Get a FREE Domain from Bluehost
Bluehost का FREE Domain register करना बहुत ही सरल है। जब आप Bluehost की Hosting खरीदेंगे तब आपको यह FREE Domain दिया जायेगा।
अगर आप Bluehost से केवल domain name ही लेते है तो यह आपको FREE में नहीं मिलेगा, लेकिन आप Hosting सर्विसेज के साथ एक FREE Domain जरूर प्राप्त करोगे।
Bluehost का FREE Domain देने का Offer केवल Hosting Services के साथ ही है।
अगर आपको Bluehost Review In Hindi में कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमसे Contact Us पेज पर जाकर Contact कर सकते है।
हम Bluehost से ही Hosting क्यों ख़रीदे ? Bluehost Review In Hindi
जब Hosting खरीदने के बारे में सोचते है तो हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है की हम Bluehost से ही Hosting क्यों ख़रीदे ?
Excellent Hostinger Review In Hindi India- इससे सस्ती ओर कहाँ
मैं आपको इस सवाल के उत्तर में Bluehost के बारे कुछ Points और Features बता रहा हु, जिनको जानकर आप ब्लूहोस्ट के साथ जाने का फैशला करेंगे।
- FREE Domain (For 1 Year)
- FREE SSL Certificate
- Up to 70% OFF Discount Offers
- User-friendly cPanel
- Better Security
- 1-Click WordPress Install
- 24/7 Expert Support (Live chat & Calling )
- 30-day money-back guarantee
- Recommended by WordPress.org (since 2005)
- 99.99 % Uptime Guarantee (Best Performance)
Bluehost Hosting Plans India
अब तक हमने Bluehost Review In Hindi में बहुत कुछ जान लिया है। अब हम बात करने वाले हैं Bluehost India के Hosting Plans के बारे में। Bluehost आपको अपना Online Business शुरू करने के लिए Shared Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting और E-Commerce Hosting आदि Services प्रदान करता है।
आप अपने Recommendation और Affordability के आधार कोई सा भी plan चुन सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यह आपको FREE Domain, Free SSL Certificate, Unmetered Bandwidth और Automatic Daily Malware Scan आदि Cheap Price में प्रदान करता है।
Shared Hosting:
शुरुआत में अपनी नयी वेबसाइट Start करने में यह यह आपके लिए सबसे अच्छी hosting है। यह कम खर्चीली hosting है, जिसको हर कोई अपने online business के लिए चुन सकता है ओर अपना बिज़नेस start कर सकता है। इस Shared Hosting में आप अपनी कई websites को एक ही server पर होस्ट कर कर सकते है।
Bluehost की Shared Hosting Blog, hobbies और छोटे बिज़नेस websites के लिए एकदम सही है, और अगर आपने पहले कभी वेबसाइट नहीं बनाई है तो आप इस Hosting से शुरू कर सकते है।
WordPress Hosting:
Bluehost का यह WordPress Hosting Plan केवल WordPress websites के लिए ही बनाया गया है। जो लोग केवल वर्डप्रेस पर अपनी Business Website, Blog शुरू करना चाहते है वह लोग इस WordPress Hosting को खरीद सकते है।
इस Hosting में आपको WordPress को Install करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योकि Bluehost आपको एक Single Click में WordPress Install करने की सुविधा प्रदान करता है।
इस WordPress Hosting में आपको WordPress के Updates के बारे में कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योकि Bluehost आपके WordPress को समय -समय पर Update करता रहेगा। Bluehost 2005 से अपने ग्राहको को एक Fast, easy, और secure WordPress Hosting प्रदान कर रहा है।
VPS Hosting:
यह Virtual Private Server एक ऐसी Hosting service है, जिसको आप लगभग पूरी तरह से Control कर सकते है। मतलब यह हो गया को सारा control आपके हाथ में है। यह control वैसा ही है जैसा आपके अपने Computer पर होता है। इस सर्वर के उपयोग करने पर आपको यह लगेगा की हम एक Physical server का उपयोग कर रहे है।
VPS (Virtual Private Server) Hosting आपकी वेबसाइट के Power, flexibility और Performance को बढ़ाता है। यह एक वेबसाइट होस्टिंग वातावरण है जो आप इसके RAM और CPU के माध्यम से इसे खरीद सकते है।
Dedicated Hosting:
Dedicated Hosting एक hosting वातावरण है जो आपकी वेबसाइट को better security, Ultimate website performance, privacy, और control की सुविधा प्रदान करता है।
Dedicated Hosting या Server पूरी तरह से एक दूसरे से अलग- थलग है, जिसके कारण Users को अपने Servers को पूरी तरह से Control करने में पूर्ण Access मिलता है।
E-Commerce Hosting: Bluehost Review In Hindi
Bluehost की E-Commerce Hosting केवल आपको WordPress के साथ अपना Online Store खोलने की अनुमति प्रदान करता है। इस hosting के साथ आप अपनी एक अच्छी E-Commerce वेबसाइट का निर्माण कर सकते है।
इस होस्टिंग के साथ आपको Secure payment gateways, WooCommerce Auto-Install, और Fully customizable online stores, FREE Domain आदि सर्विसेज आपको मिल जाती है।
Bluehost की इस E-Commerce Hosting को हम WooCommerce Hosting भी कह सकते है। WooCommerce एक WordPress का Plugin है जो मुख्य रूप से उत्पादों या सेवाओं को ऑनलाइन बेचने के लिए उपयोग में लिया जाता है। चाहे वह उत्पाद Digital हो या Physical हो, आप WooCommerce की मदद से उन्हें आसानी से बेच सकते है।
आप Bluehost की किसी भी Hosting प्लान के साथ FREE Domain, FREE SSL और 1-click WordPress installation आदि कुछ ले सकते है। सभी प्लान्स से साथ आपको एक Cpanel मिलता है जिसके द्वारा आप अपनी hosting के features को Manage कर सकते है।
Bluehost Hosting Pricing India
Bluehost India के Plans की Pricing इतनी कम है जिसको हर कोई Afford कर सकता है। इन Plans और Pricing को आप अपनी वेबसाइट के अनुरूप चुन सकते हो।
Bluehost की Shared Hosting $3.95/mo से, WordPress Hosting $3.95/mo से, E-commerce Hosting $6.95/mo से, VPS Hosting $19.99/mo से, और dedicated hosting $79.99/mo से शुरू होती है।
Bluehost की सभी Hosting सर्विसेज 3-4 Pricing Plans के साथ आती है जिनको आप अपने Website/Blog के अनुरूप चुन सकते हो।
Bluehost Review In Hindi ने आपको एक वीडियो प्रदान किया है जिसमे आपको Bluehost के Pricing Plans के बारे में बताया गया है। Plans Pricing के बारे में जानने के लिए इस Video को ध्यान से देखे।
अगर आपने पहले कभी वेबसाइट नहीं बनायीं है तो Bluehost Review In Hindi आपको recommend करता है की आप Shared Hosting से अपनी पहली वेबसाइट बना सकते है। मैं आपको सलाह दूंगा की अगर आप एक नई Website/Blog बनाने की सोच रहे है तो आप Bluehost की Shared Hosting के साथ ही जाये।
Bluehost 30-day money-back Guarantee
अगर हम 30-day money-back Guarantee की बात करे तो Bluehost अपने उपयोगकर्ताओं को 30-day money-back policy प्रदान करता है। अगर आपको 30 दिन के भीतर Bluehost की Hosting Services में कोई परेशानी होती है या आपकी कोई आवश्यकता को पूरा नहीं कर पा रहा है तो आप इसकी service को Cancel करके पूरा पैसा वापस ले सकते हो।
Bluehost की Refund Policy के बारे में और अधिक जानने के लिए आप इसकी Refund Policy को पढ़ सकते हो।
Bluehost Web Hosting Features and Functions
Bluehost एक Powerful Web Hosting Features and Functions के साथ अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करवाता है। आप इसमें WordPress, Drupal, Joomla आदि जैसी सर्विसेज एक Click में Install कर सकते हो, और अपनी वेबसाइट बना सकते हो
इसके साथ ही आपको अपनी hosting को manage करने के लिए एक poweful Control panel मिलता है, जो बहुत ही Amazing फीचर्स के साथ आता है।
नीचे Bluehost Powerful Web Hosting Features and Functions दिए गए है जिनको जानकर आप अपनी वेबसाइट Bluehost के साथ Start कर सकते है।
Bluehost Hosting के सकारात्मक (Pros ) और नकारात्मक (Cons) पहलू
इस Bluehost Review In Hindi में मैं आपको Bluehost Hosting के Pros और Cons के बारे में बताऊंगा। इन सकारात्मक (Pros ) और नकारात्मक (Cons) पहलुओं को आप ध्यान से देखे और Bluehost के साथ अपने व्यापार का विस्तार करे।
हर Hosting कंपनी के कुछ Pros और Cons होते है, इसी प्रकार से Bluehost Hosting के भी कुछ Pros और Cons है जो निम्न प्रकार से है:
Pros of Bluehost Hosting
Online दुनिया में मौजूद सभी होस्टिंग कंपनियों के उपयोग करने के कुछ Pros और
Cons होते है। नीचे Bluehost Hosting को उपयोग करने के Pros और Cons दिए गए है जिनको आप को ध्यान से देखे।
FREE Domain
जब आप Bluehost से Hosting खरीदते है तो यह आपको 1 साल के लिए FREE Domain प्रदान करता है, जिससे आप Domain Name से होने वाले अधिक खर्च से बच जाते है।
FREE SSL
किसी भी वेबसाइट में SSL Ceritficate बहुत महत्वपूर्ण होता होता। यह हमारी वेबसाइट पर उपयोगकर्ता के विश्वास को बनाये रखता है, और search ranking में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अब आपको अलग से अपनी वेबसाइट के लिए SSL Ceritficate खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योकि Bluehost आपको Hosting के साथ FREE SSL Ceritficate भी प्रदान करेगा।
Good Security Features
Bluehost अपने उपयोगकर्ताओं अच्छी security प्रदान करने के लिए Hotlink Protection, SSL/TLS Status, IP Blocker, SSL/TLS, Leech Protection और cPanel Virus Scanner आदि features प्रदान करता है।
इसके अलावा अगर आपकी वेबसाइट कभी Crash जाये तो आप अपनी वेबसाइट का Backup आसानी से ले सकते है। Bluehost में Mannual Backup का option होता है जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट का कभी भी Backup ले सकते है।
Low Pricing
Bluehost Plans की Pricing काफी सस्ती है जिसे हर कोई afford कर सकता है।
Easy to Use for Beginners:
एक Beginner के रूप में जब आप Hosting खरीदते हो तो आपको उसमे एक Control Panel मिलता है। अगर आपको उसका Interface ही नहीं समझ में आएगा तो आप किसी प्रकार से उस Hosting को Manage करोगे।
Bluehost के सभी Hosting Services एक सरल और user-friendly interface आती है, जिसको आप आसानी से manage कर सकते है। आप बहुत ही सरल तरीके से app और CMS ( WordPress etc…) आदि Install कर सकते हो।
आपको इसको इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की कोडिंग ज्ञान आवशयकता नहीं है।
Best Uptime 99.99% (Bluehost Hosting Speed)
Official’ WordPress.org Recommended Host
आज की डिजिटल दुनिआ में WordPress सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला Platform है। Official’ WordPress.org भी Bluehost को Recommend करता है, की आप अपने WordPress के लिए Bluehost का ही उपयोग करे।
इसके आलावा Official’ WordPress.org Bluehost के साथ- साथ दो ओर होस्टिंग भागीदारों को Recommed करता है।
Dreamhost
SiteGround
बेशक, आप अपनी WordPress Website बनाने के लिए लगभग किसी भी वेब होस्टिंग का उपयोग कर सकते है, लेकिन Bluehost में WordPress website के लिए बहुत कुछ नए Features देखेंगे।
30-Day Money-Back Guarantee
Customer Support
यह Hosting Company आपको बहुत अच्छा Customer Support प्रदान करती है। Bluehost आपको 24/7 Live Chat, Calling, और Ticketing Support प्रदान करता है। आप अपनी समस्या का किसी भी समय समाधान ले सकते है।
Cons of Bluehost Hosting
अगर हम Bluehost Hosting के Cons के बारे में बात करे तो यह ना के बराबर है, और यह Cons लगभग बाकि सभी Hosting कंपनियों में पाए जाते है।
Higher Renewal Price
जब आप किसी भी होस्टिंग कंपनी के साथ जाते है तो आपको प्रतिवर्ष Hosting Renewal पर कुछ ज्यादा Price देनी होती है। इसी से समान Bluehost भी अपनी services के Renewal पर ज्यादा Charge करता है, जो लगभग सभी Web Hosting Industry में समान है।
Site Migrations Are Not Free
Site Migrations का सरल शब्दो मतलब यह होता है की एक Hosting से दूसरी Hosting पर अपनी वेबसाइट को Host करना।
अधिकांश Web Hosting Company Site Migrations फ्री में प्रोवाइड करवाती है जैसे की Hostinger etc…
इसके विपरीत Bluehost आपको FREE Site Migrations Service प्रदान नहीं करती है। यह Website Migrations करने के लगभग $149.99 (One Time ) लेती है, जिसमे आप अधिकतम पांच वेबसाइट और 20 ईमेल खाते आदि डेटाबेस को Transfer या Migrate कर सकते है।
निष्कर्ष: Bluehost पर हमारा फैशला
हमने आपको Bluehost Review In Hindi में Bluehost की Hosting Services के बारे में सब कुछ बता दिया है, जिनको जांचकर और देखकर आप Bluehost साथ जाने का फैशला कर सकते हो।
Bluehost के बारे में हमारी राय यह है की जैसे की हमनेBluehost Review In Hindi India में आपको बताया की Bluehost 24/7 customer support, Powerful, Reliable, Fast, और Affordable होस्टिंग प्रदान कर रही है, तो आप बिना किसी संकोच के आज ही अपनी Website, Blog आदि के लिए Bluehost को चुन सकते है।
मेरी भी 3 website Bluehost पर होस्ट है, जिनको परक कर मेने आपके साथ Bluehost Review in Hindi शेयर किया है। और में Recommend करता हु की आप भी इस होस्टिंग कंपनी साथ जाकर ऑनलाइन दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाये।
इस पुरे Bluehost Review In Hindi को पढ़ने के बाद मैं आपको Recommend करता हु की एक बार आप अपनी नयी website के लिए इसकी Hosting service को जरूर ख़रीदे। इसको खरीदने पर आपको आपको कोई नुकसान नहीं होने वाला है, क्योकि अगर आपक इसकी service अच्छी ना लगे तो आप 30 दिन में अपना पूरा पैसा वापस ले सकते है।
क्या आप Bluehost के साथ अपनी नयी website शुरू करने को तैयार है ? अगर हां, तो आप आज ही इसके Plan और Services को खरीदने के लिए यहां Click करे।
[hurrytimer id=”2486″]
[…] Full Bluehost Review In Hindi India- क्या यह मेरे लिए सही है ? […]
[…] Full Bluehost Review In Hindi India- क्या यह मेरे लिए सही है ? […]
[…] Full Bluehost Review in Hindi India- Is it right for me? […]
[…] Full Bluehost Review In Hindi India- क्या यह मेरे लिए सही है ? […]